केदारनाथ में श्रम साधकों के साथ बैठे पीएम मोदी, पुनर्निर्माण कार्यों की ली जानकारी - केदारनाथ धाम पुनर्निर्माण कार्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए. इस दौरान पीएम मोदी जुदा अंदाज में दिखाई दिए. पीएम मोदी ने पहाड़ी पोशाक और टोपी पहनी थी. उन्होंने मंदिर के गर्भ गृह में भगवान शिव की रुद्राभिषेक पूजा की. पीएम मोदी ने करीब आधा घंटे तक विशेष पूजा की. इसके बाद मंदिर की परिक्रमा की. इस दौरान उन्होंने सोनप्रयाग से केदारनाथ तक बनने वाले रोपवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया. जिसके बाद पीएम ने केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी श्रम साधकों के साथ बैठकर संवाद करते दिखाई दिए. पीएम ने श्रम साधकों से पुनर्निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी ली और उनकी परेशानियों के बारे में पूछा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST