उत्तराखंड

uttarakhand

Watch: चादर की स्ट्रेचर में महिलाओं ने मरीज को पहुंचाया अस्पताल, सरकार को जमकर कोसा, वीडियो

By

Published : Aug 8, 2023, 4:56 PM IST

Updated : Aug 8, 2023, 5:04 PM IST

बेरीनाग

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों के लोग आज भी विकास की आस में पहाड़ों में रहने के दर्द को झेल रहे हैं. पहाड़ के लोग आज भी सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली-पानी के लिए लड़ रहे हैं. ऐसी ही तस्वीर सीमांत जनपत पिथौरागढ़ के बेरीनाग से आई है. तहसील मुख्यालय से 10 किमी दूर उड़ियारी गांव में सड़क न होने के कारण मरीज को चादर में लेटाकर महिलाएं मुख्य मार्ग तक पहुंचा रही हैं. बताया जा रहा है कि सोमवार शाम को बीमारी से जूझ रही महिला अचानक बेहोश हो गई. तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो गांव की ही महिलाओं ने मरीज को चादर पर लेटाकर 2 किमी पैदल चलकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया. इसके बाद वाहन से मरीज को 10 किमी दूर सीएचसी बेरीनाग में भर्ती कराया, जहां महिला का इलाज जारी है. इस बीच महिला को गांव से सीएचसी पहुंचाने में करीब 2 घंटे का समय लग गया. इस दौरान महिलाएं स्थानीय बोली में सरकार को भी जमकर कोस रही हैं. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Last Updated : Aug 8, 2023, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details