'सिरदर्द' बने शराब डिपार्टमेंटल स्टोर, लोगों ने आवाज की बुलंद, चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी - शराब की दुकान
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 24, 2023, 8:04 PM IST
तीर्थनगरी ऋषिकेश में डिपार्टमेंटल स्टोर के अंदर खोली गई शराब की दुकानों का विरोध लगातार जारी है. आबकारी विभाग द्वारा संचालकों को नोटिस जारी होने के बावजूद भी स्थानीय लोगों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. विस्थापित के लोग लगातार शराब डिपार्टमेंटल स्टोर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही नारेबाजी करते हुए अन्य लोगों को भी जगाने का प्रयास कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब तक शराब की दुकान बंद नहीं हो जाती, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा. लोगों ने मांग पूरी नहीं होने पर जेल भरो आंदोलन और आगामी लोकसभा व नगर निकाय चुनाव बहिष्कार की चेतावनी भी दी है. बता दें कि आबकारी विभाग ने लगातार विरोध प्रदर्शन को देखते हुए संचालकों को शराब की दुकान का लाइसेंस निरस्त क्यों ना किया जाए, इसका जवाब मांगा है.