उत्तराखंड

uttarakhand

आपस में भिड़ते आवारा पशु

ETV Bharat / videos

Watch Video: सड़क पर आवारा मवेशी करते रहे जोर आजमाइश, पुलिस का सिपाही भी हुआ लाचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 9, 2023, 8:15 AM IST

Updated : Oct 9, 2023, 10:07 AM IST

हल्द्वानी की सड़कों पर आवारा पशु 'यमराज' बनकर घूम रहे हैं. वहीं नगर निगम की लापरवाही की वजह से पहाड़ों को जाने वाले पर्यटक और शहर के लोगों को काफी परेशान हो रही है. क्योंकि हल्द्वानी शहर में आवारा पशु हर गली और चौराहे पर डेरा डाले हुए हैं. खासकर मंगल पड़ाव से लेकर मंडी तक आवारा मवेशियों का अड्डा बना हुआ है, जो किसी भी समय बीच सड़क पर आकर खड़े हो जाते हैं और ट्रैफिक जाम हो जाता है. दूरदराज से आने वाले पर्यटक भी कई बार इन आवारा जानवरों की वजह से घंटों जाम में फंसे रहते हैं. बात यहीं पर समाप्त नहीं होती है बीते दिन आवारा पशु रोड पर ही जोर-आजमाइश करते दिखते हैं, इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और लोग आवारा पशुओं को भगाने की कोशिश करते दिख रहे हैं. जिससे मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. वहीं दोनों आवारा पशुओं की भिड़ंत में एक स्कूटी सवार भी गिरता दिख रहा है. लोगों का कहना है कि आवारा पशुओं की वजह से कई लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं. वहीं हल्द्वानी मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला जहां एक ओर आवारा पशुओं के लिए जल्द गौशाला निर्माण की बात कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश का कहना है कि नगर निगम इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा हैं, जिससे आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं.
पढ़ें-जंगली जानवर खेती को पहुंचा रहे भारी नुकसान, डीएम के जनता दरबार में ग्रामीणों ने लगाई गुहार

Last Updated : Oct 9, 2023, 10:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details