उत्तराखंड

uttarakhand

आपदा की भयावह तस्वीर

ETV Bharat / videos

आसमानी आफत, रेंगते हुए दलदल को पार कर रहे लोग, देखें विभीषिका का भयावह वीडियो - uttarakhand heavy rain

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 23, 2023, 12:29 PM IST

Updated : Aug 23, 2023, 1:07 PM IST

कोटद्वार:पौड़ी जिले में भारी बारिश ने काफी तबाही मचाई है. भारी बारिश से कई मार्ग मलबे में तब्दील हो गए हैं. मार्ग लगातार बाधित होने से लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. वहीं बीते दिन कोटद्वार दुगड्डा के बीच आमसौड़ गांव में बादल फटने के बाद दुगड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग जगह-जगह बाधित हो गया है. जिसके बाद मार्ग पर फंसे लोगों ने जान जोखिम में डालकर पैदल ही  कोटद्वार पहुंचने की कोशिश की. इस दौरान लोग दलदल को पार करते दिखाई दिए, क्यों कि कोटद्वार दुगड्डा मार्ग में कई जगह भूस्खलन होने से मार्ग दलदल में तब्दील हो गया. आपदा की विभीषिका को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि दलदल में कैसे लोग रेंगते हुए पार कर रहे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि नजीबाबाद कोटद्वार पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग 534 गढ़वाल मंडल को जोड़ने वाला एक मात्र मार्ग है. मार्ग पौड़ी जनपद के 15 विकास खंड व रुद्रप्रयाग, चमोली जिला को जोड़ता है. राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग खंड धुमाकोट अपर अभियन्ता अरविंद जोशी ने बताया कि बरसात में राष्ट्रीय राजमार्ग को भारी नुकसान हुआ है. कोटद्वार दुगड्डा के मध्य 6 नए डेंजर जोन बन गए हैं.   

Last Updated : Aug 23, 2023, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details