उत्तराखंड

uttarakhand

देश को मिले 343 सैन्य अफसर

ETV Bharat / videos

IMA POP में जेंटलमैन कैडेट्स ने जमाया रंग, देखिए रग-रग में जोश भरने वाला वीडियो

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 9, 2023, 12:54 PM IST

उत्तराखंड की देहरादून इंडियन मिलिट्री एकेडमी में आज पासिंग आउट परेड (पीओपी) आयोजित की गई. परेड में 372 जेंटलमैन कैडेट्स (जीसी) शामिल हुए. जिसमें 343 सैन्य अफसर भारतीय सेना को मिले. जबकि पासिंग आउट परेड में 12 मित्र देशों के 29 जेंटलमैन कैडेट भी शामिल हुए. पासिंग आउट परेड में सबसे ज्यादा 68 जीसी उत्तर प्रदेश के हैं. जबकि दूसरे नंबर पर उत्तराखंड रहा. उत्तराखंड के 42 जीसी पासिंग आउट परेड का हिस्सा बने. तीसरे नंबर पर राजस्थान 34 और चौथे नंबर पर महाराष्ट्र के 28 जीसी रहे. बिहार के 27, हरियाणा के 22 और पंजाब के 20 जीसी भी पासिंग आउट परेड का हिस्सा बने. आज जब पासिंग आउट परेड शुरू हुई तो इसका नजारा देखने लायक था. जेंटलमैन कैडेट जैसे-जैसे पीओपी को खत्म करने की ओर बढ़ रहे थे वैसे-वैसे वहां मौजूद लोगों के रग-रग में भी जोश भर रहा था. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details