गौरीकुंड में नहीं मिल रही पैर रखने की जगह, लग रहा लंबा जाम
केदारनाथ यात्रा पर भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है. केदारनाथ यात्रा के सबसे मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग और गौरीकुंड में यात्रियों की इतनी भीड़ है की कही पर रखने की जगह नहीं है. गौरीकुंड में यात्रियों का लंबा जाम लग रहा है, लेकिन पुलिस कही भी नहीं दिखाई दे रही है. यात्री जाम में परेशान होकर आपस में ही भीड़ रहे हैं. आज दोपहर में भी गौरीकुंड में जाम लगा. गौरीकुंड से ही केदारनाथ की पैदल यात्रा शुरू होती है. पैदल मार्ग दो किमी तक केदारनाथ आने जाने वाले भक्तों से भर गया. कही भी जब पैदल मार्ग पर चलने की जगह नहीं मिली. जिसके कारण यात्री आपस में ही भीड़ गए. निकट ही पुलिस चौकी होने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची.