उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तरकाशी के भैंत गांव में शुरू हुई पांडव लीला

ETV Bharat / videos

Watch: उत्तरकाशी के भैंत गांव में पांडव लीला की धूम, देखने उमड़ा जनसैलाब - पांडव लीला का इतिहास

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 24, 2023, 4:57 PM IST

उत्तरकाशी जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र गाजणा पट्टी के भैंत गांव में आजकल पांडव लीला का मंचन हो रहा है.जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में आस-पास के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही है. स्थानीय ग्रामीण कृष्णा सेमवाल ने कहा गाजणा क्षेत्र के हर गांव में आज से चालीस साल पहले ऐसे आयोजन किए जाते थे. अब पलायन एवं आधुनिकता के कारण ऐसे आयोजन कम ही देखने को मिल रहे हैं. इस बार ग्रामीणों ने इस पांडव लीला में बाहर से कलाकारों को बुलाकर इसका आयोजन करवाया है. जिसमें बुर्जुगों से लेकर बच्चे तक हर कोई अपनी भूमिका निभा रहा है. साथ ही स्थानीय लोगों पर पांडवों के पसवा देवता रूप में अवतरित होकर आशीर्वाद दे रहे हैं.ग्रामीणों का कहना है कि पांडवों का उत्तराखंड से बड़ा नाता है. पांडव जब वनवास पर गए थे तो कई लंबे समय तक उत्तराखंड सहित उत्तरकाशी के जंगलों में उन्होंने निवास किया था. यही कारण है कि आज भी कई ग्रामीण क्षेत्र में लोगों पर पांडवों के पश्वा अवतरित होते हैं. बताया जात है पहले जब लोगों के पास मनोरंजन के साधन नहीं होते थे, तो लोग गांवों में पांडव लीला का आयोजन करते थे. जिसमें गांव के हर वर्ग हर उम्र के लोगों का मनोरंजन होता था. धीरे-धीरे अब आधुनिकता की चकाचौंध में यह प्रथा विलुप्त होने की कगार पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details