हरिद्वार में नीलगाय ने मंत्री के आश्रम में मचाया उत्पात, रेस्क्यू टीम को घंटों दौड़ाया - Nilgai created havoc
हरिद्वार में रात 1 बजे जंगल से भटक कर आई एक नीलगाय ने काबीना मंत्री सतपाल महाराज के आश्रम में उथल पुथल मचायी. सूचना पाकर पहुंचे वन कर्मियों ने गाय को किसी तरह पकड़ा लेकिन फिर वह छूटकर सड़क पर भाग निकली और जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान गश्त कर रहे पुलिस कर्मी भी नीलगाय को पकड़ने में वन कर्मियों के साथ लग गए. करीब 1 घंटे की आपाधापी और भागदौड़ के बाद वन और पुलिस कर्मी नीलगाय को जंगल की ओर खदेड़ने में कामयाब हुए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST