उत्तराखंड

uttarakhand

नैनीताल जन्मदिन

ETV Bharat / videos

WATCH: हैप्पी बर्थडे नैनीताल, 182 साल की हुई सरोवर नगर, केक काटकर मनाया जन्मदिन

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 19, 2023, 3:21 PM IST

नैनीताल देश ही नही दुनिया भर में सैर सपाटे के लिये जाना जाता है. इसके बारे में कुछ भी कहना मानो सूरज को रोशनी दिखाना है. 18 नवंबर को सरोवर नगरी नैनीताल का जन्मदिन है. नैनीताल 182 साल का हो चुका है. इन 182 सालों में सरोवर नगरी ने तमाम पड़ावव पार किये. नैनीताल के जन्मदिन के मौके पर नैनीताल खेल मैदान में स्थानीय लोगों के साथ-साथ तमाम संगठनों ने केक काटा. बता दें 1841 में अंग्रेज व्यपारी पीटर बैरन ने नैनीताल की खोज की थी. 1841 में नैनीताल खोज के बाद पीटर बैरन ने यहां वसावट शुरू की.  समुद्ध तल से 1938 मीटर ऊंचाई पर स्थित नैनीझील इस शहर का प्रमुख आर्कषण है. जहां देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर के सैलानी पहुंचते हैं. नैनीताल में टिफिन टॉप, हिमालय दर्शन, चाईना पीक जैसे कई दर्शनीय स्थल मौजूद हैं. इसके अलावा दर्जनों एतिहासिक इमारतें आज भी ब्रिटिस काल की याद दिलाती हैं. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details