उत्तराखंड

uttarakhand

वाहन में स्कूली छात्र

ETV Bharat / videos

लापरवाही! भेड़-बकरियों की तरह मैक्स में ठूंस दिए 26 स्कूली बच्चे, नशे में धुत्त मिला चालक

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 11, 2023, 11:01 PM IST

नैनीताल जिले के खैरना क्षेत्र में उस वक्त पुलिसकर्मियों का माथा चकरा गया, जब एक मैक्स वाहन में भेड़-बकरियों की तरह 26 स्कूली बच्चों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था. हद तो तब हो गई, जब पुलिस चालक के पास गई तो वो नशे में झूमता नजर आया. जो बच्चों की जान जोखिम में डालकर वाहन दौड़ा रहा था. ऐसे में तत्काल उसे हिरासत में लिया. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की गई.

खैरना चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी एक मैक्स वाहन को रोका गया और चेकिंग की गई. जहां लोहाली निवासी चालक स्कूली बच्चों को गरमपानी से लोहाली ले जाता मिला, लेकिन वाहन में क्षमता से दोगुने बच्चे सवार मिले. वाहन में 26 बच्चे सवार मिले. इतना ही नहीं चालक नशे के हालात में था. इसके बाद सभी बच्चों को दूसरे वाहन से सुरक्षित उनके घर भेजा गया.

वहीं, वाहन में क्षमता से ज्यादा बच्चों को ले जाने और परमिट की शर्तों का उल्लंघन करने पर चालक व गाड़ी के खिलाफ कोर्ट चालान किया गया. साथ ही लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट आरटीओ हल्द्वानी को भेज दिया गया है. वहीं, स्कूल प्रशासन को भी हिदायत दी गई बच्चों के जान से खिलवाड़ न किया जाए. उधर, नशे की हालत में टैक्सी चला रहे चालक के खिलाफ भी कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ेंःई रिक्शा की सवारी जान पर भारी, छत से लेकर पीछे तक लटके लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details