विकासनगर में घर में घुसा मॉनिटर लिजर्ड, लोगों की अटकी सांसें, देखें वीडियो
विकासनगर के तेलपुर गांव में घर में एक विशालकाय मॉनिटर लिजर्ड घुस गया. यह लिजर्ड अजीब तरह से फुफकारे मार रहा था और सांप की तरह लंबी जीभ भी निकाल रहा था. जिसे देख घर के सदस्यों के होश फाख्ता हो गए. उन्होंने आनन-फानन में वन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही वन विभाग चौहड़नपुर रेंज के सर्प मित्र आदिल मिर्जा मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद लिजर्ड का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा. जिसके बाद घर के सदस्यों ने राहत की सांस ली.
बता दें कि वन विभाग के सर्प मित्र आदिल मिर्जा साल 2023 में रेंगने और उड़ने वाले करीब 150 जीवों का सफल रेस्क्यू कर चुके हैं. जिनमें कोबरा, सांप, मॉनिटर लिजर्ड, चील, उल्लू आदि शामिल हैं. सर्प मित्र आदिल मिर्जा का कहना है कि लोग मॉनिटर लिजर्ड को जहरीला समझकर मार देते हैं. जबकि, यह बहुत ही कम दिखाई देता है. यह जीव विलुप्ति की कगार पर है. यह जीव जहरीला भी नहीं होता, लेकिन इसकी लार से इंफेक्शन होने का खतरा रहता है.
वहीं, रेंज अधिकारी सुनील गैरोला का कहना है कि यह जीव मॉनिटर लिजर्ड है. इसमें विष नहीं होता, लेकिन इसकी लार से इंफेक्शन हो सकता है. यह जीव पूंछ समेत करीब साढ़े 5 फुट तक लंबा होता है. वर्तमान में यह जीव विलुप्ति की कगार पर है. यह आमतौर पर गर्म इलाके में पाया जाता है. बरसात के दिनों में इनके बिलों में पानी घुस जाने के चलते यह बाहर निकल जाते हैं. ऐसे में आश्रय पाने के लिए घरों की ओर रुख करते हैं. उन्होंने बताया कि यदि कोई भी जीव घरों में घुसता है तो तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दें.