घर में घुस कर बुजुर्ग महिला से चेन छीनने का प्रयास, बदमाशों को खोज रही पुलिस - लूट की वारदात
बाजपुर थाना क्षेत्र में घर में घुस कर एक बुजुर्ग महिला से चेन छीनने का मामला सामने आया है. हालांकि, बुजुर्ग की सतर्कता के चलते बदमाश के मंसूबे पर पानी फिर गया. बदमाश चेन लूटने में कामयाब नहीं हो सका और साथी के साथ फरार हो गया, लेकिन लूट की वारदात को नाकाम करने की कोशिश में बुजुर्ग सीढ़ियों पर गिरकर चोटिल हो गईं. सूचना पर पुलिस पहुंची सीसीटीवी में कैद हुए बदमाशों को चिन्हित कर गिरफ्तारी में जुट गई है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST