उत्तराखंड

uttarakhand

मंत्री सुबोध उनियाल गुमानीवाला क्षेत्र

ETV Bharat / videos

गुमानीवाला में जलभराव से परेशान लोग, मौके पर पहुंचे सुबोध उनियाल, अधिकारियों को लगाई फटकार - ऋषिकेश की ताजा खबरें

By

Published : Aug 20, 2023, 10:13 PM IST

ऋषिकेश: बीते दिनों हुई भारी बारिश के बाद शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तालाब में तब्दील हैं. इसी क्रम में गुमानीवाला श्यामपुर क्षेत्र में सड़क किनारे बने नालों की सफाई न होने से जगह-जगह जलभराव की समस्या बनी हुई है. मंत्री सुबोध उनियाल ने क्षेत्र में जलभराव की स्थिति का मौके पर पंहुचकर जायजा लिया. इसी बीच उन्होंने विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई.

ये भी पढ़ें:ऋषिकेश में जलभराव से लोग हलकान, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध

दरअसल रविवार को मंत्री सुबोध उनियाल गुमानीवाला क्षेत्र पहुंचे. जहां पार्षद धीरेंद्र रमोला और विपिन पंत ने उन्हें जलभराव की समस्या से अवगत करवाया और समस्या का समाधान करने की मांग उठाई. इसी बीच मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि सरकार लगातार आपदा की स्थिति को लेकर गंभीर है. जलभराव हो या आपदा सभी समस्याओं को लेकर मॉनिटरिंग की जा रही है और अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान के लिए निर्देशित भी किया गया है.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details