उत्तराखंड

uttarakhand

लालकुआं हाई टेंशन टावर पर चढ़ी विक्षिप्त महिला

ETV Bharat / videos

WATCH: लालकुआं हाई टेंशन टावर पर चढ़ी विक्षिप्त महिला, जमकर किया हंगामा - Lalkuan High Tension Tower

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 13, 2023, 7:53 PM IST

हल्द्वानी लालकुआं में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब अर्ध विक्षिप्त एक महिला बिजली विभाग के हाई पावर टावर पर चढ़ गई. महिला ने बिजली के टावर पर चढ़कर जमकर शोर शराबा किया. मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद आनन-आनन फानन में पुलिस भी मौके पर पहुंची.मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने महिला से नीचे उतरने का अनुरोध किया. इसके बाद भी महिला ने पुलिसकर्मियों की एक न सुनी. जिसके बाद कुछ युवाओं को टावर पर चढ़ाया गया. जैसे ही युवक महिला के नजदीक पहुंचे तो महिला ने पहले सुर्ती मांगी की. इसके बाद उसने बिस्किट मांगा. बिस्किट खाने के दौरान महिला ने टावर पर चढ़े अन्य युवकों को भी बिस्किट खिलाया. वह टावर से न उतरने की जिद भी करने लगी. बमुश्किल महिला को समझाया गया. आखिर में एक रस्सी मंगाकर महिला को ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतारा गया. बिजली विभाग के अवर अभियंता इंतजार अली ने बताया घटना के समय हाई पावर विद्युत टावर में विद्युत आपूर्ति नहीं थी. जिसके चलते कोई अनहोनी नहीं हुई. फिलहाल महिला के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details