देहरादून में बड़ा हादसा, आग का गोला बनी गैराज में रखी कार, सिलेंडर भी ब्लास्ट - देहरादून में गैराज में खड़ी कार में लगी आग
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 23, 2023, 8:30 PM IST
|Updated : Sep 23, 2023, 9:30 PM IST
देहरादून:थाना बसंत विहार क्षेत्र अंर्तगत बल्लूपुर चौक के पास एक गैराज में खड़ी कार में अचानक आग लगने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं गैराज में रखा सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया है. सूचना मिलने के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी. जिला अग्निशमन अधिकारी सुरेंद्र चंद्र ने बताया कि आग लगने की घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. उन्होंने कहा कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है, लेकिन पुलिस आगजनी के कारणों की जांच कर रही है.