उत्तराखंड

uttarakhand

रानीखेत नंदा महोत्सव

ETV Bharat / videos

Watch: रानीखेत में नंदा महोत्सव के समापन पर शोभा यात्रा में भावुक हुए लोग, देखिए ये वीडियो - मां नंदा सुनंदा का महोत्सव संपन्न

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 28, 2023, 1:52 PM IST

Maa Nanda Sunanda Mahotsav उत्तराखंड की कुलदेवी मां नंदा सुनंदा का महोत्सव संपन्न हो चुका है. मां नंदा सुनंदा के विदाई समारोह की तस्वीरें भावुक करने वाली हैं. रानीखेत में मां नंदा सुनंदा को विदा करने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा. भव्य समारोह में मां नंदा सुनंदा को विदा दी गई. नगर में मां नंदा सुनंदा की भव्य डोला यात्रा देखने लायक थी. प्रात: पूजा के बाद जरूरी बाजार स्थित नंदा देवी मंदिर से भजन कीर्तन और नगाड़े-निशान के साथ मां नंदा सुनंदा की भव्य डोला यात्रा शुरू हुई. नंदा सुनंदा के जयकारों और भजनों से माहौल भक्तिमय हो उठा. नंदा सुनंदा के दर्शनों और विदा करने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. जगह जगह आरती हुई और श्रद्धालुओं ने पुष्प-अक्षत की वर्षा कर कुलदेवी को नम आंखों से विदाई दी. सांस्कृतिक शोभायात्रा में स्कूली बच्चे पूरे उत्साह से प्रस्तुति देने के साथ मां नंदा सुनंदा के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे. डोले के साथ निकली भव्य सांस्कृतिक शोभायात्रा में स्कूली बच्चों ने जहां नंदा-सुनंदा की स्तुति से माहौल में भक्तिरस घोल दिया, वहीं धार्मिक आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान पर्वतीय अंचल की लोक संस्कृति जीवंत हो उठी. ग्राम सभा खनिया और बीएसएनएल कॉलोनी की‌ महिला झोड़ा टीमों ने शोभायात्रा में भाग लिया. यात्रा में नगर के विभिन्न स्कूलों के बच्चे भी शामिल रहे. द्यूलीखेत, रोडवेज स्टेशन, सदर बाजार, गांधी चौक, विजय चौक होते हुए डोला वापस नंदा देवी मंदिर पहुंचा. जिसके बाद विसर्जन यात्रा कालू गधेरा पहुंची, जहां विधिवत मूर्तियों का विसर्जन किया गया. शोभा यात्रा के दौरान विधायक प्रमोद नैनवाल, नंदा देवी समिति अध्यक्ष हरीश साह, महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, सांस्कृतिक संयोजक विमल सती, ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details