उत्तराखंड

uttarakhand

अल्मोड़ा में मां नंदा सुनंदा की भव्य शोभा यात्रा

ETV Bharat / videos

अल्मोड़ा में मां नंदा सुनंदा की झलक पाने को बेताब दिखे भक्त, हजारों लोगों ने किए दर्शन - नंदा देवी मंदिर परिसर

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 27, 2023, 10:27 PM IST

अल्मोड़ा में मां नंदा सुनंदा के डोले की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. मां को विदाई देने के लिए पूरा नगर उमड़ पड़ा. नंदा देवी मंदिर परिसर मां के दर्शनों के लिए खचाखच भरा नजर आया. लोगों ने अपने घर की छतों और बालकनी से ही मां नंदा सुनंदा के दर्शन किए. महिलाओं ने पुष्प वर्षा और अक्षत अर्पित कर मां नंदा सुनंदा को विदाई दी. डोला निकलने के साथ ही सात दिनी नंदा देवी मेले का भी समापन हो गया. डोला को जीजीआईसी परिसर के पास स्थित मां भगवती मंदिर के सामने माल रोड पर रोका गया. जहां मां नंदा सुनंदा को मंदिर के दर्शन कराए गए. इस भगवती मंदिर को मां नंदा सुनंदा का मायका भी कहा जाता है. वहीं, दुगालखोला स्थित नौले में विधि विधान से मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों का विसर्जन किया गया. वहीं, रानीखेत में शोभा यात्रा निकाली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details