उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू: विज्ञान और तकनीक के साथ ही भगवान का 'सहारा', स्थानीय लोगों ने की बौखनाग देवता की पूजा
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Nov 23, 2023, 7:19 PM IST
उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों के लिए पिछले 12 दिन से रेस्क्यू चल रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन अपने अंतिम चरण में है. अभी भी 12 मीटर की ड्रिलिंग की जानी बाकी है. इससे पहले बुधवार देर रात अमेरिकन ऑगर मशीन खराब होने के कारण रेस्क्यू रोक दिया गया. लेकिन अगले दिन सुबह मशीन ठीक करने के बाद रेस्क्यू शुरू किया गया. दूसरी तरफ सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार उत्तरकाशी में टनल रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं. उत्तरकाशी के मटाली में अस्थायी मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय स्थापित किया गया है. आज सुबह सीएम धामी ने टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया और यहां मौजूद विशेषज्ञों से सलाह भी ली. दूसरी तरफ स्थानीय लोगों द्वारा सभी मजदूरों की सलामती के लिए स्थानीय बौखनाग देवता की 'डोली' को सिलक्यारा सुरंग के प्रवेश द्वार में बनाए गए अस्थाई मंदिर में लाया गया और पूजा-अर्चना की गई.