मसूरी में आसमान से बरसी आफत, जेपी बैंड के पास आया मलबा, बाधित हुआ मसूरी देहरादून मार्ग - mussoorie rain latest news
मसूरी देहरादून मार्ग पर जेपी बैंड के पास भारी बारिश के बाद भारी मलबा आने के कारण सड़क बाधित हो गई. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क पर आए मलबे को जेसीबी के माध्यम से हटाने की कोशिश कर रहा है. देर शाम को तेज बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. मसूरी के सभी नाले खाले उफान पर होने के कारण बारिश का पानी सड़कों पर आ गया. जिसके कारण से यातायात में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई वाहन सड़कों पर ही फंस गए. मसूरी कैंपटी मार्ग, मसरी देहरादून मार्ग, मसूरी टिहरी बाईपास मार्ग पर सड़कें मलबे से पट गई. जिसके कारण लोग जाम की परेशानी से जूझते दिखे. मसूरी के मुख्य चौक से कई किलोमीटर का जाम लग गया. मसूरी में प्राकृतिक नाले खाले भी बंद पड़े हुए हैं. मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने संबधित अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिये हैं.