उत्तराखंड

uttarakhand

दबे पांव कुत्ते को उठाने आया गुलदार

ETV Bharat / videos

Watch: दबे पांव कुत्ते को उठाने आया गुलदार, लेकिन इस वजह से हुआ नाकाम, देखिए वीडियो - डोईवाला में गुलदार

By

Published : Aug 15, 2023, 10:20 PM IST

डोईवाला विधानसभा के नागल ज्वालापुर के लोग गुलदार के आतंक के चलते दहशत में जी रहे हैं. बीती रात भी गुलदार एक घर में आ धमका और कुत्ते पर धावा बोल दिया, लेकिन लोगों के शोरगुल होने पर गुलदार कुत्ते को छोड़कर भाग गया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार पहले भी गांव से कुत्तों को उठाकर ले गया है. ऐसे में उन्हें डर है कि कहीं गुलदार उनके बच्चों पर भी हमला न कर दें. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले साल भी गुलदार ने दूधली क्षेत्र के कई मवेशियों और कुत्तों को निवाला बनाया था. अब एक बार फिर गांव में गुलदार का आतंक देखने को मिल रहा है. वहीं, मामले में वन क्षेत्राधिकारी घनानंद उनियाल का कहना है कि क्षेत्र में गस्त बढ़ा दी गई है. जंगल के किनारे स्थित गांवों में अक्सर गुलदार कुत्तों को उठाने के लिए आ जाता है, लेकिन वनकर्मी सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details