कभी देखी है ऐसी महाकाल की शोभायात्रा, जमकर झूमे शिवभक्त, देखिए जबरदस्त वीडियो - उत्तराखंड में सावन
पहाड़ों में सावन के अंतिम सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी रही. आज पौड़ी में महाकाल की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. महाकाल सेवा ट्रस्ट की ओर से आयोजित शोभायात्रा में शिव भक्तों का हुजूम उमड़ा. यह शोभायात्रा लक्ष्मीनारायण मंदिर से निकली. जो बस स्टेशन, धारा रोड, कलक्ट्रेट परिसर होते हुए विभिन्न मार्गों से गुजरी. शोभायात्रा के दौरान शिवभक्तों ने भोले नाथ के भजनों पर जमकर नृत्य किया. वहीं, ट्रस्ट की ओर से हरियाणा से विशेष रूप से शोभायात्रा के लिए कलाकारों को आमंत्रित किया था. उन्होंने महादेव शिव और शिवगणों की पोशाक पहन भव्य नृत्य किया. जिसे लोग देखते ही रह गए. महाकाल की शोभायात्रा देखने के लिए सड़कें खचाखच भर गईं. जगह-जगह शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी रही. इसी के साथ ही पहाड़ों में सावन मास का समापन भी हो गया.