Watch Video: यहां लोगों पर चढ़ा होली का खुमार, बिखेर रहे सुरों की छटा, जुगलबंदी कर रही लोगों को मंत्र-मुग्ध - Haldwani Kumaoni Holi
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 27, 2023, 10:54 AM IST
हल्द्वानी में होली का रंग लोगों पर चढ़ने लगा है. शहर में कई जगहों पर होली गायन जोरों पर चल रहा है. जिसका लोग जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. कुमाऊं में होली के सुरों की महफिल देर रात तक जम रही है. देर रात तक शास्त्रीय रागों पर आधारित होली के गीत गाए जा रहे हैं. कुमाऊं में होली का पहला चरण पौष मास के प्रथम रविवार से वसंत पंचमी तक चलता है. होलियार पंकज उप्रेती ने कहा कि इसमें निर्वाण पद गाए जाते हैं इसको आध्यात्मिक होली भी कहा जाता है. इसके बाद दूसरे चरण में वसंत पंचमी से महाशिवरात्रि के एक दिन पूर्व तक श्रृंगारिक होली में भगवान कृष्ण के प्रेम गीतों का गायन किया जाता है. तीसरे चरण में महाशिवरात्रि से रंगों से युक्त एवं हंसी मजाक व ठिठोली युक्त गीतों का गायन होता है.गौरवशाली इतिहास समेटे कुमाऊं की खड़ी होली का भी अपना अलग ही रंग है. हालांकि होली में कुछ सालों में रीति रिवाज परंपराओं में बदलाव आए हैं, इसके बावजूद कुमाऊंनी होली नजीर बनी हुई है.
पढ़ें-देखिए उत्तराखंड की पहचान कुमाउंनी होली के खास रंग