Holi Mahotsav में कुमाऊं कमिश्नर ने जमाया रंग, गीत गाकर जमकर थिरके दीपक रावत - होली की गीतों पर थिरके दीपक रावत
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत हमेशा से सोशल मीडिया पर चर्चाओं में रहते हैं. दीपक रावत अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. सोशल मीडिया पर उनके करोड़ों फॉलोअर्स हैं. आज भी हल्द्वानी में आयोजित होली महोत्सव कार्यक्रम में उनका अलग रंग देखने को मिला. इस दौरान दीपक रावत पूरी तरह होली के रंग में रंगे नजर आए. इतना ही नहीं उन्होंने मंच से होली के गीत गाए और जमकर थिरके. होली महोत्सव में रावत ने कुमाऊंनी और गढ़वाली होली के गीत गाकर पूरी महफिल लूट ली. दीपक रावत के गाने की धुन पर लोगों ने भी जमकर ठुमके लगाए. वहीं, होली कार्यक्रम में पहुंचे विधायक सुमित हृदयेश ने भी सभी को होली की शुभकामनायें दी. इस दौरान सुमित ने भी फिल्मी होली गाने गाकर लोगों के दिल को जीत लिया.