Watch: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने 'सूंघकर' पकड़ लिए चरस तस्कर, ये रहा VIDEO - IAS Deepak Rawat caught charas smuggler
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने पुलिस को आईना दिखाते हुए खड़े-खड़े चरस तस्कर को पकड़ लिया. दरअसल, कुमाऊं कमिश्नर हीरा नगर स्थित क्रियाशाला क्षेत्र में भ्रमण पर निकले. इस दौरान उन्हें कुछ संदिग्ध युवक दिखाई दिए. उन्होंने जब उनसे पूछताछ की और अपने सुरक्षाकर्मियों से चेकिंग करने को कहा तो युवकों के जेब में चरस निकली. ये युवक चरस भी पी रहे थे. इस पर कमिश्नर ने युवकों से चरस के बारे में पूरी जानकारी ली. जिसमें पता चला कि उन्होंने हल्द्वानी के ही राजपुरा क्षेत्र के एक चरस तस्कर से यह चरस खरीदी. यही नहीं कमिश्नर तत्काल उन युवकों को दूसरी गाड़ी में बैठाकर मौके पर पहुंचे. जहां मौके पर ही चरस तस्कर भी मिल गए. इस दौरान कमिश्नर के सुरक्षाकर्मी ने जब तस्कर की तलाशी तो उसके पास से चरस बरामद की गई. फिलहाल, कमिश्नर ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया है. जिसके बाद पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है.