उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Sep 12, 2022, 3:27 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST

ETV Bharat / videos

फतेहपुर रेंज में दिखा जहरीला किंग कोबरा, 6 महीने में 250 सांपों का रेस्क्यू

रामनगर वन प्रभाग (Ramnagar Forest Division) के फतेहपुर रेंज में वन्यजीवों की भरमार (wildlife in Fatehpur range) है. यहां वन्यजीवों के साथ सरीसृप (Reptiles) भी पाए जाते हैं. इनमें खासकर रेंगने वाले जीवों में सांप शामिल हैं. जिनकी कई प्रजातियों यहां देखने को मिलती हैं. यहां मिलने वालो सांपों में किंग कोबरा, कोबरा, पाइथन, करैत, रसल वाइपर और धामन शामिल हैं. इनमें सबसे जहरीला किंग कोबरा (King Cobra Snake) होता है. जिसकी लंबाई 12 से 13 फीट होती है. इसके अलावा कोबरा और करैत भी जहरीले सांपों में गिने जाते हैं. इन दिनों भी कई जगह सांप मिल रहे हैं. जिनका वन विभाग और स्नेक कैचर रेस्क्यू कर रहे हैं. पिछले 6 महीने के भीतर वन विभाग करीब 250 से ज्यादा अलग-अलग सांपों का रेस्क्यू कर चुका है. वन विभाग का मानना है कि अक्टूबर तक सांपों के निकलने का सीजन है. जिससे खतरा बना हुआ है. ऐसे में ग्रामीणों को जहरीले सांपों से सावधान रहने की जरूरत है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details