बालावाली क्षेत्र में जमकर हो रहा अवैध खनन, खानपुर विधायक ने मारा छापा - Laxar raid on illegal mining
लक्सर क्षेत्र अवैध खनन के कारण काफी चर्चाओं में है. खानपुर और लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन पर हल्ला बोलते हुए खानपुर विधायक उमेश कुमार ने मोर्चा खोल दिया है. यहां बालावाली क्षेत्र में खनन माफिया के हौंसले इतने बुलंद हैं कि बीच गंगा मे खनन करने के लिए पनडुब्बी तक लगाई गई है. विधायक उमेश कुमार ने कहा प्रशासन की नाक के नीचे इतना भारी भरकम सिस्टम यहां लगाया गया है. प्रशासन को खबर नहीं ऐसा नहीं हो सकता. इससे साफ जाहिर है कि इसमें अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हैं. विधायक उमेश कुमार ने जब शुक्रवार को अपनी टीम के साथ अवैध खनन वाले इलाकों मे छापमारी की तो कई चौकाने वाली चीजें सामने आई. गंगा के बीच में पनडुब्बी से खनन किया जा रहा है. जिस पर खानपुर विधायक उमेश कुमार ने सवाल खड़े किये हैं.बता दें अवैध खनन के डंपरों की टक्कर से बीते तीन दिनों के भीतर ही इस क्षेत्र मे आठ लोगों की मौत हो गई है. जिसमे दो मासूम भी शामिल हैं. जिसको लेकर आम जन काफी गुस्से में हैं. आमजन प्रशासन से इसे लेकर शिकायत भी कर रहे हैं. इसके बाद भी क्षेत्र में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है.