Watch: सीएम धामी को अब्दुल कादिर की अनोखी बधाई, खून से लिखा दर्द भरा खत - Abdul Qadir wrote letter to PM Modi in blood
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 18, 2023, 4:27 PM IST
काशीपुर के पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर ने सीएम धामी को अनोखे अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. अब उनका ये अंदाज चर्चा का विषय बन गया. चर्चा इसलिए क्योंकि बीते दिनों काशीपुर में ढेला नदी में आई बाढ़ से यहां के दर्जनों परिवार बेघर हो गये थे. इसी दर्द को लेकर काशीपुर के पूर्व पार्षद ने मुख्यमंत्री धामी के जन्मदिन के मौक़े पर खून से खत लिखा. खून से लिखे गये खत में अब्दुल कादिर ने मधुबन नगर, रहमत नगर में आरसीसी की पक्की पिचिंग व सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की. अब्दुल कादिर ने बताया कि काशीपुर प्रशासन स्तर पर तो हर संभव मदद मिल रही है, परंतु बड़े अधिकारियों एवं शासन स्तर पर किसी भी प्रकार की कोई बड़ी मदद का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है. डेढ़ माह होने जा रहा है, परंतु अभी तक सरकार का कोई भी प्रतिनिधि यहां नहीं पहुंचा.