WATCH: कांवड़ हुई खंड़ित तो क्रोधित हुए कांवड़िये, कार में जमकर की तोड़फोड़, वीडियो वायरल - कांवड़ियों ने तोड़ी कार
रुड़की: कांवड़ खंडित होने पर कांवड़ियों ने जमकर बवाल किया. इस दौरान कांवड़ियों ने एक शख्स को जमकर पीटा. साथ ही कांवड़ियों ने इस दौरान एक कार को जलाने का प्रयास भी किया. मामला बीते सोमवार (10 जुलाई) हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर मंगलौर गुड़ मंडी में के पास का है, जहां कांवड़ियों के लिए शिविर लगे हैं. यहां कार सवार एक व्यक्ति पहुंचा. कुछ देर बाद जैसे ही कार सवार वहां से वापस लौट रहा था तभी उसकी कार से शिविर के पास रखी कांवड़ से टकरा गई, जिसके बाद कांवड़िये क्रोधित हो गए.
इसे भी पढ़ें-रुड़की में कांवड़ खंडित होने पर बवाल, कांवड़ियों ने शख्स को पीटा, कार जलाने का किया प्रयास, जानिए पूरा मामला
वहां मौजूद कांवड़ियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और कांवड़ियों ने कार चालक से मारपीट करनी शुरू कर दी. इस दौरान कांवड़ियों ने कार में जमकर तोड़फोड़ की. साथ ही कार को जलाने का प्रयास भी किया. हालांकि, तभी कुछ स्थानीय लोगों ने बीच बचाव किया. सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और बमुश्किल कांवड़ियों को शांत कराया. अब कांवड़ियों की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.