खतरनाक रास्तों से होकर गुजर रहे कांवड़िए, मंदिर पहुंचने के लिए जोखिम में डाल रहे अपनी जान - जोखिम में डाल रहे अपनी जान
भगवान शिव का प्रिय महीना सावन चल रहा है. इसके साथ ही कांवड़ यात्रा 2022 भी जारी है. ऐसे में काफी संख्या में कांवड़िए हरिद्वार गंगाजल भरने पहुंच रहे हैं. हर ओर कांवड़िए ही नजर आ रहे हैं. कई कांवड़िए मां मनसा देवी मंदिर जा रहे हैं. यहां कांवड़ियों की भीड़ के चलते रोपवे का संचालन फिलहाल बंद किया गया है. जिस कारण पैदल मार्ग पर काफी भीड़ देखने को मिल रही है, लेकिन कुछ कांवड़िए अपनी जान दांव पर लगाकर जंगल से होकर गुजरने वाले खतरनाक रास्तों से मंदिर तक पहुंच रहे हैं. यह रास्ता उबड़ खाबड़ होने के साथ काफी खतरनाक भी है. अगर यहां पर जरा सी चूक हुई तो व्यक्ति सीधे खाई में गिर सकता है, लेकिन उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST