उत्तराखंड

uttarakhand

हल्द्वानी जोहार महोत्सव

ETV Bharat / videos

Watch Video: जोहार महोत्सव का रंगारंग आगाज, पारंपरिक वेशभूषा में महिलाओं ने गाया जबरदस्त लोकगीत, झूम उठे लोग - Haldwani latest news

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 28, 2023, 12:20 PM IST

Updated : Oct 28, 2023, 1:06 PM IST

हल्द्वानी में 3 दिवसीय जोहार महोत्सव (Haldwani Johar Mahotsav) का आगाज हो गया है. इस दौरान महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में दिखाई थी. महोत्सव को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. 28 अक्टूबर यानी आज से 30 अक्टूबर तक जोहार महोत्सव का आयोजन होगा. जिसमें जोहार की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी. बता दें कि सीमांत क्षेत्र जिले पिथौरागढ़ के मुनस्यारी के सरकारी व गैर सरकारी सेवाओं में बड़े-बड़े पदों पर आसीन जोहार घाटी के वाशिंदे जोहार महोत्सव में दूर-दूर से शिरकत करने आते हैं. इसके अलावा इस महोत्सव में जोहार घाटी की लोकगीत, लोक कला और हस्तशिल्प कला देखने को मिलती है. हस्तशिल्प कला को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. आयोजकों के मुताबिक जोहर घाटी की संस्कृति को बचाने और उसको संजोए रखने के लिए इस महोत्सव का आयोजन किया जाता है.जोहार महोत्सव करीब 14 वर्षों से हर साल मनाया जा रहा है.
पढ़ें-देवभूमि की महिलाओं को खास बनाता है रंगीली-पिछौड़ा परिधान, हल्द्वानी में महिलाएं ले रहीं तकनीकी प्रशिक्षण

Last Updated : Oct 28, 2023, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details