5 फीट बर्फ के बीच केदारनाथ में ITBP के हिमवीरों ने फहराया तिरंगा, देखें वीडियो - केदारनाथ में बर्फबारी
गणतंत्र दिवस के अवसर पर 11700 फीट की ऊंचाई पर स्थित 11वें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ धाम परिसर में आईटीबीपी के जवानों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. यहां करीब पांच फीट बर्फ के बीच केदारनाथ की सुरक्षा में तैनात आईटीबीपी के जवानों ने पुलिस और मंदिर समिति के कर्मचारियों के साथ तिरंगा फहराया. इस दौरान केदारपुरी भारत माता की जयघोष से गूंज उठा. बता दें कि इन दिनों केदारनाथ धाम में बर्फ की सफेद चादर बिछी है. अभी धाम में आईटीबीपी और पुलिस के जवान मौजूद हैं. इसके अलावा मंदिर समिति एवं कुछ साधु संत भी केदारनाथ में हैं. इस साल केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह को स्वर्ण मंडित कराया गया है. लिहाजा, सुरक्षा के मद्देनजर केदारनाथ में आधुनिक हथियारों से लैस आईटीबीपी के जवानों को तैनात किया गया है. वहीं, बर्फबारी के चलते पुनर्निर्माण कार्य में जुटे सभी मजदूर नीचे लौट आए हैं. अब मौसम साफ होने के बाद ही मार्च महीने में दोबारा से पुनर्निर्माण कार्य शुरू हो पाएंगे. केदारनाथ में बर्फबारी के चलते तापमान माइनस में चल रहा है. बता दें कि, इन दिनों केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी हो रही है. बावजूद इसके आईटीबीपी के जवान मुस्तैदी के साथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात हैं.