कोटद्वार के दुगड्डा में हाथियों ने रोका ट्रैफिक, देखिए वीडियो
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 4, 2024, 2:16 PM IST
Herd of elephants on Kotdwar Highway कोटद्वार दुगड्डा मार्ग पर हाथियों का आतंक बना हुआ है. उत्तराखंड राज्य का गढ़वाल वन प्रभाग का कॉर्बेट नेशनल पार्क से लगा लैंसडाउन डिवीजन वन्य क्षेत्र हाथियों के लिए स्वर्ग माना जाता रहा है. लैंसडाउन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज, कोटड़ी रेंज, लालढांग रेंज और दुगड्डा रेंज में वर्ष भर हाथियों की चहलकदमी देखी जा सकती है. लैंसडाउन वन प्रभाग के मुख्यालय के समीप कोटद्वार दुगड्डा मार्ग पर हाथियों का झुंड आने से राहगीरों में भगदड़ मच गयी. नेशनल हाईवे 534 कोटद्वार सिद्धबली बाबा मंदिर के निकट हाथियों का झुंड आने से मार्ग भी अवरुद्ध हो गया. सड़क मार्ग पर वाहनों से जा रहे यात्रियों को वाहन छोड़कर जान बचाने के लिए भागना पड़ा. हाथियों के झुंड ने सड़क पार करने में वाहन व यात्रियों के द्वारा बाधा पैदा होने पर लोगों को दौड़ाया. गनीमत रही कि हाथियों के झुंड ने वाहनों और यात्रियों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया. लैंसडाउन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज में हाथियों के अत्याधिक विचरण से कोटद्वार दुगड्डा मार्ग पर यातायात के लिए खतरा बन हुआ है. हाथियों के झुंड का सामना यात्रियों को करना पड़ रहा है. हाथियों के कोटद्वार दुगड्डा सड़क मार्ग पर आने से मार्ग कई घंटे तक बाधित बना रहता है. हाथियों के एक बड़ा झुंड के सड़क पर आने से अफरातफरी का माहौल बना गया. लोगों ने हाथियों से अपनी जान बचाने के लिए दौड़ लगाई. बताते चलें कि उत्तराखंड के कई इलाकों में जंगली जानवरों का आतंक छाया हुआ है. हरिद्वार और ऋषिकेश में आए दिन हाथी रिहायशी इलाकों में धमक रहे हैं. नैनीताल और पौड़ी जिलों में बाघ और गुलदार का आतंक है.
ये भी देखें: Watch: कोटद्वार में सड़क पर निकला हाथियों का झुंड, वाहन सवारों को दौड़ा लिया, घरों के गेट व दीवारों को भी तोड़ा