पौड़ी में गुलदार ने कुत्ते को बनाया निवाला, घटना CCTV कैमरे में कैद - Guldarwalk in Pauri
जिला मुख्यालय पौड़ी में गुलदारों की एक बार फिर से चहल कदमी बढ़ गई है. पौड़ी में कभी गुलदार शहर तो कभी आवासीय कॉलोनियों को समीप दिखाई दे रहा है. गनीमत है कि गुलदार की इस चहलकदमी से अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई है. बीती रात पौड़ी नगर के श्रीनगर-पौड़ी रोड पर प्रेमनगर कस्बे में गुलदार ने एक कुत्ते को निवाला बना दिया. यह घटना एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल है . स्थानीय निवासी करन नेगी, सूरज रावत, प्रदीप भंडारी ने बताया प्रेमनगर, चंदोला राई व आसपास के क्षेत्रों में लगातार गुलदार की चहल कदमी दिखाई दे रही है. जिससे लोगों में दहशत है, कुछ सप्ताह पहले भी प्रेमनगर में ही गुलदार खुलेआम चहल कदमी करता दिखाई दिया था. घटना के बाद वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है.