मसूरी में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, देखें वीडियो - मसूरी का मौसम
पहाड़ों की रानी मसूरी में अचानक हुई तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. बारिश के दौरान तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई. दोपहर के बाद शुरू हुई तेज बारिश से स्कूली बच्चों और मजदूरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बारिश में ही स्कूली बच्चे अपने घर को जाने के लिए मजबूर रहे. वहीं, मसूरी में चल रहे सड़क निर्माण कार्य भी प्रभावित हुआ हाल में ही लोक निर्माण विभाग द्वारा मसूरी के विभिन्न सड़कों को ठीक करने के लिए काम किया जा रहा था. लेकिन, तेज बारिश से एकाएक निर्माण कार्य काफी प्रभावित हुआ. कई जगह जलभराव होने से बारिश का पानी घर और दुकानों में घुस गया, जिससे लोगों का सामान खराब हो गया. मौसम विभाग द्वारा अगले 72 घंटे तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, जिसको लेकर प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी किया गया है. बारिश को देखते हुए एहतियातन प्रशासन द्वारा सभी अधीनस्थ अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, मसूरी देहरादून मार्ग पर भूस्खलन को देखते हुए लोक निर्माण विभाग द्वारा भूस्खलन चयनित जगहों पर जेसीबी तैनात की गई है जिससे कि भूस्खलन के बाद मार्ग बाधित होने पर मार्ग पर आए मलबे को तत्काल हटाकर यातायात को सुचारू किया जा सके.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST