गौरीकुंड में बारिश की तबाही! दुकानों में घुसा पानी, देखें वीडियो - रुद्रप्रयाग एसपी आयुष अग्रवाल
उत्तराखंड में मॉनसून दस्तक दे चुका है. ऐसे में प्रदेशभर में बदरा जमकर बरस रहे हैं. कुछ जगहों पर तो बारिश ने कहर बरपाना भी शुरू कर दिया है. ऐसी ही तस्वीरें केदारनाथ धाम के अहम यात्रा पड़ाव गौरीकुंड से आई हैं. यहां बारिश का पानी दुकानों में घुस गया और रास्तों पर बहने लगा. जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. वहीं, रुद्रप्रयाग एसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि बारिश के मद्देनजर एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST