उत्तराखंड

uttarakhand

Etv Bharat

ETV Bharat / videos

बागेश्वर में भारी बारिश का कहर, कई मार्ग मलबे से पटे, जान जोखिम में डालकर स्कूल जा रहे बच्चे - bageshwar heavy rain

By

Published : Aug 4, 2023, 11:01 AM IST

बागेश्वर:जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिले में हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है. जिले के मंडलसेरा में कुंती गदेरा उफान में बह रहा है. मंडलसेरा में सैकड़ों घरों में पानी घुस गया है. साथ ही स्कूली बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई जगह रास्ते ध्वस्त होने से स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर मार्ग व उफनते गदेरों को पार कर रहे हैं. जिले में भारी बारिश से करीब दो दर्जन सड़कें बाधित हो गई हैं. प्रशासन की टीम लगातार स्थानीय लोगों को अलर्ट कर रही है. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है. मंडलसेरा में कई घर खतरे की जद में आ गए हैं. पानी की निकासी ना होने से लोगों की मुश्किलों में इजाफा हो गया है. वहीं गिरीछीना मार्ग भारी बारिश से मलबा आने से बाधित हो गया है. वहीं रास्तों में पानी भरने से लोग घरों में कैद हो गए हैं. वहीं बागेश्वर जिले के कपकोट विधानसभा के पोथिंग गांव की मुख्य सड़क जर्जर हालत में है. मार्ग पर वाहन चालक उफनते गदेरों को पार कर अपने गंतव्य तक जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details