आंबेडकर जयंती पर जुलूस में शामिल हुए हरदा, बच्चों के साथ जमकर थिरके - आंबेडकर जयंती
आज देशभर में संविधान रचयिता डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनायी जा रही है. सभी राजनीतिक दलों के नेता भी बाबा साहेब आंबेडकर को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. इस कड़ी में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी आंबेडकर जयंती पर हरिद्वार में कई कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं. वहीं, कार्यक्रम में जाते वक्त हरदा ने बच्चों का जुलूस देखा, जिसमें बच्चों को नाचता देख वह खुद को रोक नहीं पाए. सैकड़ों की तादाद में छोटे-छोटे बच्चे जब डॉ भीमराव आंबेडकर के भजनों पर नाच रहे थे तो, हरीश रावत भी बच्चों के साथ बच्चे बन गए और डीजे की धुन पर हरदा ने बच्चों के साथ ना केवल डांस किया, बल्कि चिलचिलाती धूप में जुलूस में भी काफी देर तक पैदल चले. बता दें कि हरीश रावत हरिद्वार में संत रविदास और बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित करने पहुंचे थे.