उत्तराखंड

uttarakhand

व्यापारियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

ETV Bharat / videos

हरिद्वार में पॉड टैक्सी रूट का विरोध, व्यापारियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन - Pod taxi route protest

By

Published : Jun 2, 2023, 10:11 PM IST

धर्मनगरी हरिद्वार के यात्रियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए प्रदेश सरकार हरिद्वार में पॉड टैक्सी और हरकी पैड़ी कॉरिडोर की योजना ला रही है. पॉड टैक्सी को लेकर डीपीआर तैयार भी चुकी है. इस बीच हरिद्वार के व्यापारियों का पॉड टैक्सी के रूट को लेकर विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. आज हरिद्वार के व्यपारियों ने पुरानी सब्जी मंडी में पॉड टैक्सी के रूट को बाजार की जगह गंगा किनारे बनाये जाने की मांग को लेकर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया. इस मौके पर व्यापारियों ने कहा शासन- प्रशासन से कई बार पॉड टैक्सी के रूट को लेकर बात की जा चुकी है, मगर शासन अपनी हठधर्मिता पर अड़ा है. व्यापारियों ने कहा वे पॉड टैक्सी के रूट को मुख्य बाजार में बनाये जाने का पुरजोर विरोध करते हैं. किसी भी कीमत पर पॉड टैक्सी के रूट को बाजार से होकर नहीं जाने देंगे. व्यापारियों ने कहा हम पॉड टैक्सी योजना का विरोध नहीं कर रहे हैं. इसके लिए जो रूट जिला प्रशासन ने तैयार किया हम उसका विरोध कर रहे हैं. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details