कांवड़ यात्रा 2023: एसएसपी ने कांवड़ियों पर फूल बरसाकर किया स्वागत, देखें वीडियो - हरिद्वार कांवड़ यात्रा स्वागत
मंगलवार 4 जुलाई से शुरू हुई कांवड़ यात्रा 2023 के शुरुआती दो दिन में लाखों कांवड़िये हरिद्वार पहुंच चुके हैं. हरिद्वार में गंगा जल भरकर कांवड़िये शिवालयों की ओर निकल रहे हैं. हरिद्वार में कांवड़ियों के स्वागत के लिए सरकार कई काम कर रही है. कांवड़ियों की सुरक्षा में तैनात हरिद्वार पुलिस के जवान कांवड़ियों पर फूल बरसाकर उनका स्वागत कर रहे हैं. जबकि हरिद्वार नगर निगम द्वारा कांवड़ पटरी पर गंगा जल के फव्वारे लगाकर स्वागत किया जा रहा है. कांवड़ यात्रा के दूसरे दिन सरकार की पहल पर हरिद्वार में कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाने का कार्यक्रम था. लेकिन मौसम खराब होने के कारण कार्यक्रम टाल दिया गया. इसके बाद हरिद्वार पुलिस कप्तान अजय सिंह ने शंकराचार्य चौक पर हरिद्वार से गंगा जल भर अपने गंतव्य को जाने वाले कांवड़ियों पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया.