उत्तराखंड के अधिकारी ने शेयर की नशे से जुड़ी खुद की कहानी, सुनिये - उत्तराखंड पुलिस
उत्तराखंड पुलिस देवभूमि को ड्रग फ्री करने के अभियान में जोर शोर से जुटी है. इसके लिए आये दिन तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इन कार्यक्रमों के जरिये युवाओं को जागरूक किया जा रहा है. प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस नशा मुक्त पखवाड़ा आयोजित कर रही है. इसी के तहत समस्त थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में बाजारों, कस्बों में ड्रग्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजनमानस को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी जा रही है. ऐसे ही एक कार्यक्रम में हल्द्वानी SP सिटी हरबंस सिंह ने अपने जीवन की एक सच्ची घटना को साझा किया, जो सच्ची दोस्ती को दर्शाती है. हरबंस सिंह ने बताया कैसे वे अपने दोस्त को नशे की दलदल से बाहर लेकर आये.