गोपेश्वर में लगातार दिख रहा गुलदार, वन विभाग ने बढ़ाई गश्त - चमोली में गुलदार लगातार नजर आ रहे हैं
चमोली जिले के मुख्यालय गोपेश्वर में गुलदार की मौजूदगी लगातार देखी जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गोपेश्वर नगर के अलग अलग हिस्सों में आए दिन लोगों को गुलदार दिखाई दे रहा है. दूसरी तरफ केदारनाथ वन प्रभाग के अधिकारियों का कहना है कि गुलदार को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति है. लेकिन वन कर्मियों के द्वारा दिन रात नगर क्षेत्र में गश्त की जा रही है. जबकि जंगली इलाकों की तरफ हवाई फायर और पटाखों से भी गुलदार भगाने का प्रयास किया जा रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST