उत्तराखंड

uttarakhand

भगवंतपुर गांव में गुलदार

ETV Bharat / videos

गुलदार का आतंक, ढोल नगाड़ों की थाप पर खेतों में जाने को मजबूर किसान - भगवंतपुर गांव में गुलदार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 30, 2023, 6:45 PM IST

नैनीताल के रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के अंतर्गत पड़ने वाले जसपुर क्षेत्र के भगवंतपुर गांव में गुलदार के आतंक के कारण ग्रामीण दहशत में हैं. गांव में लगातार गुलदार की धमक से ग्रामीण खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं. ग्रामीण पर अकेले अपने खेतों में जाने से भी डर रहे हैं. इसके लिए ग्रामीण ढोल नगाड़ों का सहारा लेकर झुंड बनाकर खेतों में जा रहे हैं. वन विभाग ने भी गांव में गुलदार की धमक को दूर करने के लिए पिंजरा लगा रखा है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में गुलदार के हमले से कई लोग घायल हो चुके हैं. दहशत इस कदर है कि शाम ढलते ही लोग घरों में कैद होने पर मजबूर हैं. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details