उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / videos

हरिद्वार में फिर दिखा गुलदार, BHEL कर्मियों ने कैमरों में किया कैद - Guldar in Haridwar

🎬 Watch Now: Feature Video

हरिद्वार में फिर दिखा गुलदार

By

Published : Jun 19, 2023, 5:56 PM IST

वन विभाग के लाख दावों के बाद भी हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में वन्यजीवों की आवाजाही जारी है. ताजा मामला हरिद्वार के बीएचएल क्षेत्र का है,  जहां पर ब्लॉक 6 के पास बीएचएल के कर्मचारियों को गुलदार दिखाई दिया. बीएचएल के कर्मचारियों ने गुलदार को कैमरे में कैद किया. बीएचएल यूनियन के नेता राम कुमार ने बताया पिछले कई सालों से बीएचएल और आसपास के स्थानों में गुलदार को देखा जाता रहा है. बावजूद इसके वन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं देता. आज भी गुलदार को बीएचएल के ब्लॉक 6 के पास देखा गया है. बता दें पिछले दिनों बीएचएल क्षेत्र में गुलदार की चहलकदमी बहुत अधिक हो गई थी. यहां गुलदार ने कई कुत्तों को निवाला बनाया. मामले में वन क्षेत्रधिकारी दिनेश नौड़ियाल ने कहा बीएचईएल कंपनी राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के पास है. ऐसे में गुलदार की धमक इधर बनी रहती है. उन्होंने बीएचईएल कंपनी से भी परिसर में झाड़ियां काटने का अनुरोध किया है. पिछले कई दिनों से बीएचईएल क्षेत्र में गुलदार के घूमने की सूचना मिल रही है. गुलदार को पकड़ने के लिए दो पिंजरें लगाने की योजना पर काम चल रहा है. पिंजरा लगाने के लिए उच्च स्तर से अनुमति मांगी गई है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details