अचानक चलती ट्रेन के नीचे आया टेक्नीशियन, GRP के जवानों ने ऐसे बचाई जान, देखें वीडियो - देहरादून ट्रेन के नीचे आया युवक
एक कहावत है 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोई'. ऐसा ही कुछ देहरादून में देखने को मिला है. जहां हरिद्वार से देहरादून आ रही लिंक एक्सप्रेस जैसे ही प्लेटफार्म पर पहुंची. तभी ट्रेन टेक्नीशियन गश खाकर पटरी पर जा गिरा. ऐसे में पलक झपकते ही उसकी जान जा सकती थी, लेकिन प्लेटफॉर्म पर खड़े दो जीआरपी जवान हारून और सुरेश मीणा ने बिजली की फुर्ती से चेन खींचकर ट्रेन रोक दिया. साथ ही टेक्नीशियन बच्चू राम को ट्रेन के नीचे से बाहर निकाल लिया. जिससे उसकी जान बच पाई. इतना ही नहीं जीआरपी जवानों ने उसे कंधे पर उठाकर समय रहते ही अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज किया गया. बच्चू राम के सिर और कमर पर चोट लगी है. डॉक्टरों की मानें तो उनकी हालत खतरे से बाहर है. वहीं, लोगों दोनों जवानों हारून और सुरेश की तत्परता को सलाम कर रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST