नैनीताल पहुंचे राज्यपाल गुरमीत सिंह, न्यायिक सशक्तिकरण कार्यशाला को किया संबोधित - न्यायपालिका
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 30, 2023, 10:58 PM IST
|Updated : Sep 30, 2023, 11:04 PM IST
नैनीताल:भारतीय न्यायिक प्रक्रिया को पारदर्शी और प्रभावशाली बनाने के लिए दो दिवसीय उत्तर क्षेत्रीय न्यायिक सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हर भारतीय का डीएनए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ए.आई) को सपोर्ट करता है. इसके उपयोग से मानव जीवन को सकारात्मक दिशा में ट्रांसफॉर्म किया जा सकता है. उत्तराखंड हाईकोर्ट ने ई-ट्रू (e-true) कॉपी जारी करने के लिए कदम उठाया है, जोकि सराहनीय है. हाईकोर्ट और जिला न्यायालयों के आदेश की प्रमाणित प्रति लेने के लिए लोगों को अब कोर्ट नहीं आना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें:राज्यपाल गुरमीत सिंह की किताब का विमोचन, सीएम धामी ने लॉन्च की 'आत्मा के स्वर'