उत्तराखंड

uttarakhand

हरिद्वार में वनभोज का आयोजन

ETV Bharat / videos

WATCH: हरिद्वार में वनभोज का आयोजन, जमकर थिरकी महिलाएं

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 7, 2024, 3:00 PM IST

Gorkha Samaj Vanbhoj program  पुराने समय में किए गए कार्य कब परंपरा का रूप ले लेतें है इसका किसी को आभास नहीं होता. ऐसा ही कुछ है गोरखाली समुदाय में देखा जा रहा है. प्राचीन काल में गोरखा समाज की बहुएं अपने घरों से समान चुरा कर जंगल में पार्टी करती थी. जिसे खाजा भात कहा जाता था. आज यह परंपरा का रूप ले चुका है. हरिद्वार में गोरखाली समुदाय की महिलाएं अब इसे वन भोज के नाम से मानती हैं. जिसमें लोक गीतों पर महिलाएं, बच्चे जमकर थिरकती हैं. हरिद्वार के गरीबदासी आश्रम में समुदाय की सैकड़ों महिलाएं और बच्चे एकत्र हुए. जिसके बाद वन भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details