Watch: हाईवे खुलवाने के लिए देवताओं का आह्वान, बीच सड़क पर लगे 'जागर', वीडियो वायरल - Rishikesh Badrinath National Highway
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Aug 23, 2023, 8:43 PM IST
|Updated : Aug 23, 2023, 9:14 PM IST
आज भारत चांद पर पहुंच गया है. भारत का मिशन मून सफल हो गया है. हम अंतरिक्ष में एक नई ईबारत लिखने को तैयार हैं. इसके ठीक उलट तस्वीर उत्तराखंड से सामने आई है, जो मौसम की मार झेल रहा है. मौसम की मार के कारण उत्तराखंड में लैंडस्लाइड हो रहा है. जिसके कारण कई सड़कें बंद है. जिसके कारण पहाड़वासियों को तमाम दुश्वारियां झेलनी पड़ रही हैं. इस दुश्वारियों से पार पाने के लिए पहाड़वासी देवताओं का आह्वान कर रहे हैं. मामला ऋषिकेश बदरीनाथ नेशनल हाइवे का है, जो आज सुबह 5 बजे देवप्रयाग के पास बंद हो गया. लोग सुबह से ही रोड खुलने का इंतज़ार करते रहे, लेकिन 8 घंटे बाद भी जब मार्ग नहीं खुला तो लोगों ने देव डोली के साथ देवताओं का आह्वान करना शुरू कर दिया. इस दौरान ढोल दमाऊं की थाप पर लोग देवताओं से मार्ग खोलने की प्रार्थना करते दिखे. इस घटना की किसी राहगीर ने वीडियो बना लिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.