बागेश्वर में दिखी पारंपरिक लोक संस्कृति की झलक, छात्रों ने प्रस्तुतियों से मोहा सबका मन - कुमाऊंनी संस्कृति की झलक
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Nov 1, 2023, 6:12 PM IST
बागेश्वर में युवा कल्याण विभाग और प्रांतीय रक्षक दल के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव का रंगारंग आगाज हो गया है. ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी ने महोत्सव का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति को राष्ट्रीय पहचान दिलाने में युवा महोत्सवों की भूमिका अहम होती है. ऐसे में इस तरह के आयोजनों का होना जरूरी है.
इसके अलावा वक्ताओं ने कहा कि लोक संस्कृति हमारे खून में रची बसी है. जिस राज्य की संस्कृति जितनी समृद्धशाली होगी, वो राज्य उतना ही ज्यादा खुशहाल होगा. जिला स्तरीय प्रतियोगिता राष्ट्रीय प्रतियोगिता की नींव होती है. प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में यह मंच बेहतरीन साबित होगा.
युवा महोत्सव में विभिन्न विद्यालयों के स्कूली बच्चों की टीमों ने प्रतिभाग किया. महात्मा गांधी के विजन स्वच्छ भारत मिशन पर बच्चों ने संदेश देते हुए कहा कि स्वच्छता को कुछ दिनों के बजाय ताउम्र अपनाना चाहिए. युवा महोत्सव में प्रतिभाग करने पर बच्चे काफी उत्साहित रहे. उनका कहना था कि महोत्सव के जरिए उन्हें उत्तराखंड की विभिन्न संस्कृति को देखने का मौका मिला.
ये भी पढ़ेंःऐपण कला को संजो रही रंजना नेगी, दीपावली के लिए बर्तनों में उकेरी कुमाऊं की संस्कृति