बेरीनाग महोत्सव में दिखी लोक संस्कृति की झलक, छोलिया-झोड़ा-चांचरी पर छात्रों ने बांधा समां - चांचरी पर छात्रों ने बांधा समां
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 21, 2023, 7:32 PM IST
बेरीनाग महोत्सव में लोक संस्कृति की झलक देखने को मिली. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने छोलिया-झोड़ा-चांचरी पर शानदार प्रस्तुतियां दी. इस मौके पर विधायक फकीर राम टम्टा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा की बेरीनाग के मेले की अपनी अलग पहचान रही है. भविष्य में इस मेले महोत्सव को भव्य रूप दिया जाएगा. सरकार की ओर से भी मेले को मदद दी जाएगी.
वहीं, छोलिया नृत्य में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गंगोलीहाट ने प्रथम स्थान हासिल किया. जबकि, गुरुकुल पब्लिक स्कूल बेरीनाग द्वितीय और राइंका भेटा बागेश्वर ने तृतीय स्थान हासिल किया. वहीं, झोड़ा चांचरी में विभिन्न स्कूलों और गांवों की टीमों ने प्रतिभाग किया. सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
महोत्सव को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. बाजार में भी काफी भीड़ देखने को मिली. जहां पर लोगों ने जमकर खरीदारी की. व्यापार संघ अध्यक्ष और मेला महोत्सव समिति के अध्यक्ष राजेश रावत ने बताया कि यह मेला लोगों के सहयोग से किया जा रहा है. इस मेले को भव्य रूप देने की कोशिश की जा रही है.